उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिजली की समस्या का निकाल रहे समाधान, हर संकल्प पूरा करेगी सरकार: CM धामी - सीएम पुष्कर सिंह धामी

बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय दौरे पर रुद्रपुर पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में शिरकत की. मुख्यमंत्री धामी ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि जनता के सामने रखा हर संकल्प पूरा करने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है.

CM Dhami visit to Rudrapur
सीएम धामी का रुद्रपुर दौरा

By

Published : Apr 27, 2022, 7:20 PM IST

Updated : Apr 27, 2022, 8:06 PM IST

रुद्रपुरःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) आज एक दिवसीय उधमसिंह नगर के दौरे पर रहे. उन्होंने रुद्रपुर में संगठन द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में शिरकत की. इसके बाद उन्होंने दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान (Divya Jyoti Jagrati Sansthan) द्वारा आयोजित श्रीभागवत कथा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर रुद्रपुर पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में शिरकत की. मुख्यमंत्री धामी का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. मुख्यमंत्री धामी ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि जनता के सामने रखा हर संकल्प पूरा करने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है. उत्तराखंड देवभूमि है और प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए कमेटी का गठन करने जा रहे हैं. उत्तराखंड में वेरिफिकेशन ड्राइव चला रहे हैं.

बिजली की समस्या का निकाल रहे समाधान.

मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान सहित जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारे हैं, वहां पेट्रोल उत्तराखंड से 20 रुपये महंगा है. भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि किसी दफ्तर में काम कराने के लिए रिश्वत मांगी जाती है तो 1064 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं, तुरंत कार्रवाई होगी. भाजपा भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के लिए संकल्पबद्ध है.
ये भी पढ़ेंः 'उत्तराखंड को टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट पर करना होगा फोकस', कोविड पर PM से चर्चा के बाद CM धामी बोले

उन्होंने कहा कि नजूल भूमि पर काबिज लोगों को मालिकाना हक देने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बिजली की समस्या का समाधान निकाल रहे हैं. उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए काम कर रहे हैं. इस बार चारधाम यात्रा ऐतिहासिक होने वाली है. रुद्रपुर में मल्टी स्टोरी पार्किंग भी बनाएंगे, ताकि लोगों को जाम से मुक्ति मिले. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता आने वाले चुनावों के लिए तैयार रहें. इसके बाद उन्होंने दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आयोजित श्रीभागवत कथा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया.

Last Updated : Apr 27, 2022, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details