उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर की धरती से विपक्ष पर गरजे CM धामी, त्रिलोक के लिए जनता से मांगा आशीर्वाद - काशीपुर में सीएम पुष्कर सिंह धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उधमसिंह नगर के काशीपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा के लिए क्षेत्र में जनसंपर्क किया. साथ ही जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर कई हमले भी किए.

CM PUSHKAR SINGH DHAMI
सीएम पुष्कर सिंह धामी

By

Published : Feb 10, 2022, 5:44 PM IST

Updated : Feb 10, 2022, 6:40 PM IST

काशीपुरःसीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को काशीपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा के समर्थन में सैनिक कॉलोनी में जनसभा कर जनता से वोट मांगा. इससे पहले उन्होंने काशीपुर के महाराणा प्रताप चौक से मुख्य बाजार होते हुए जिला चौक तक जनसंपर्क किया. जनसभा स्थल पर भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा और भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा समेत कई भाजपा नेताओं ने सीएम धामी का स्वागत किया.

इसके बाद सीएम धामी ने मंच से जनता को संबोधित किया. सीएम धामी ने कहा कि भाजपा सरकार ने हर वर्ग का ख्याल खरते हुए घोषणा पत्र तैयार किया है. घोषणा पत्र को जनता की रायशुमारी के बाद ही तैयार किया गया है. ऐसे में प्रदेशभर में भाजपा को जन समर्थन मिल रहा है. प्रदेश की जनता ने कांग्रेस की करनी और कथनी को परख लिया है. इसलिए प्रदेश में एक बार फिर भाजपा सरकार की आने वाली है. इस दौरान सीएम धामी ने भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा को काशीपुर से जिताने की अपील की.

CM धामी ने त्रिलोक के लिए जनता से मांगा जनता से आशीर्वाद

ये भी पढ़ेंः मंगलौर में बोले राहुल गांधी- मैं नरेंद्र मोदी की नहीं सुनता, ईडी-सीबीआई से नहीं डरता

वहीं, मीडिया से बात करते हुए सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में अबकी बार भाजपा की 60 के पार सीटें आएंगी और प्रदेश में प्रचंड बहुमत से एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है. जिसका लाभ हर वर्ग को मिल रहा है.

Last Updated : Feb 10, 2022, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details