उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आज 69 विधानसभाओं से वर्चुअली जुडे़ंगे CM धामी, सरकार की उपलब्धियों की देंगे जानकारी - विधानसभाओं से वर्चुअली जुडे़ंगे सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज खटीमा से 69 विधानसभाओं से वर्चुअली जुड़ेंगे. जहां सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देंगे. साथ ही बहुउद्देशीय शिविर का शुभारंभ भी करेंगे.

cm pushkar dhami visit khatima
विधानसभाओं से वर्चुअली जुडेंगे सीएम धामी

By

Published : Jan 6, 2022, 6:29 PM IST

Updated : Jan 7, 2022, 6:49 AM IST

खटीमाःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज खटीमा दौरे पर रहेंगे. अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री खटीमा से राज्य की 69 विधानसभाओं से वर्चुअली जुड़ेंगे. इस दौरान सीएम धामी राज्य सरकार की उपलब्धियों के साथ योजनाओं की जानकारी देंगे.

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज एक दिवसीय खटीमा विधानसभा के दौरे पर पहुंच रहे हैं. जहां मुख्यमंत्री धामी खटीमा विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम 'पांच साल बेमिसाल' में शामिल होंगे. इसके अलावा सीएम धामी खटीमा के चट्टिया फार्म गांव में स्थित इंटर कॉलेज में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर का शुभारंभ भी करेंगे.

69 विधानसभाओं से वर्चुअली जुडे़ंगे CM धामी.

ये भी पढ़ेंःहम 10 मुख्यमंत्री बदलें...हमारी मर्जी, राजनाथ सिंह का कांग्रेस को जवाब

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य सरकार के 5 साल के कार्यों को जनता के सामने रखेंगे. इसके लिए खटीमा विधानसभा से राज्य की 69 विधानसभा से लोग लाइव जुड़ेंगे. वर्चुअल कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश में एक साथ राज्य सरकार की ओर से किए गए कार्यों और उपलब्धियों को बताएंगे. वहीं, उनके दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

Last Updated : Jan 7, 2022, 6:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details