खटीमा: उत्तराखंड में पिछले तीन दिनों में आसमान से बरसी आफत से पूरे प्रदेश में नदी-नाले उफान पर हैं. इस प्राकृतिक आपदा में अबतक 46 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम ने आज ट्रैक्टर पर बैठकर खटीमा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया.
बात दें कि प्रदेश में लगातार तीन दिन हुई बरसात से हुए नुकसान का सीएम निरीक्षण करने कुमाऊं के दौरे पर निकले हैं. हल्द्वानी के बाद आज धामी खटीमा के लिए रवाना हुए, लेकिन हेलीकॉप्टर के उड़ान नहीं भरने के कारण उन्हें कार से खटीमा जाना पड़ा. जहां बाढ़ प्रभावित इलाकों का सीएम धामी ने ट्रैक्टर पर बैठकर दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
CM धामी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा. ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में 3 दिन बाद थमी बारिश, नैनीताल में 50 करोड़ से अधिक का नुकसान
खटीमा पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने नौसर-प्रतापपुर सहित कई गांवों में आई बाढ़ का ट्रैक्टर पर बैठकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीएम पीड़ितों से मिले और उन्हें मदद का आश्वासन दिया. वहीं, उधम सिंह नगर जनपद में इस आपदा का सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हुआ है. क्योंकि किसानों की खेतों में लगी फसल खराब होने से भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में आपदा आई है. इस कारण पूरे प्रदेश में भारी नुकसान हुआ है. सरकार इस आपदा की घड़ी में पीड़ितों के साथ हैं. वह लगातार प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर आम जनता को ढांढस बंधा रहे हैं. आपदा पीड़ितों को हर प्रकार की मदद राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी.