उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM Dhami in Khatima: बीजेपी जिला कार्यसमिति की बैठक में सीएम धामी शामिल, महिलाओं ने जताया आभार - खटीमा जिला पदाधिकारी बैठक

खटीमा में आयोजित बीजेपी जिला कार्यसमिति की बैठक में सीएम धामी ने शिरकत की. इससे पहले थारू जनजाति की महिलाओं को देख सीएम धामी ने अपना काफिला रोक लिया. जब सीएम धामी नीचे उतरे तो महिलाओं ने महिला आरक्षण बिल को मंजूरी देने पर आभार जताते हुए जोरदार स्वागत किया.

BJP working committee meeting
जिला पदाधिकारी बैठक में सीएम धामी

By

Published : Feb 7, 2023, 7:03 PM IST

Updated : Feb 7, 2023, 7:12 PM IST

बीजेपी जिला कार्यसमिति की बैठक में सीएम धामी शामिल.

खटीमा/टिहरीःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी के बाद खटीमा दौरे पर हैं. खटीमा पहुंचकर सीएम धामी ने बीजेपी जिला कार्यसमिति की बैठक में प्रतिभाग किया. इस दौरान महिलाओं ने महिला आरक्षण बिल को मंजूरी देने पर सीएम धामी का आभार जताया. उधर, टिहरी में भी बीजेपी की कार्यसमिति बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई.

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी जिला कार्यसमिति में भाग लेने जा रहे थे. तभी शहर के मुख्य चौक पर थारू जनजाति की दर्जनों महिलाओं ने सीएम धामी को रोक लिया. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की ओर से महिला आरक्षण बिल पास करने पर फूल मालाओं से उनका स्वागत किया. वहीं, सीएम धामी ने भी अपना काफिला रोककर महिलाओं से मुलाकात की. जिसके बाद जिला कार्यसमिति में हिस्सा लिया.

इससे पहले सीएम धामी ने काठगोदाम (हल्द्वानी) में पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद किया. साथ ही क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों से जनता को मिल रहे लाभ के विषय में जानकारी ली. इस दौरान सीएम धामी ने उनकी समस्याएं भी सुनी और संगठन की मजबूती के लिए सुझाव भी लिए. उन्होंने कहा कि स्थानीय नगर निकाय और लोकसभा के चुनावों में बीजेपी विजय पताका फहराने जा रही है.

ये भी पढ़ें:Harak Singh on CM Dhami: 'किस बात के लिए धामी हैं धाकड़? देशभर में उत्तराखंड को बदनाम कर दिया'

टिहरी में बीजेपी की कार्यसमिति बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चाः आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बीजेपी अभी से ही तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में टिहरी के बौराड़ी होटल में बीजेपी कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें आगामी चुनाव को लेकर रणनीति और एजेंडा बनाने पर चर्चा की गई.

टिहरी जिले के प्रभारी मुकेश कोहली ने बताया कि बीजेपी के 25 मंडल हैं. सभी मंडल स्तर पर बैठक होगी और इसमें जो भी राजनीतिक प्रस्ताव आएंगे. उन प्रस्तावों पर जो मुहर कार्यसमिति में लगेगी. इस पर मंथन किया जाएगा. टिहरी जिले की 6 विधानसभा के लिए जो प्रस्ताव खुल कर सामने आएंगे, उस पर काम किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि यह दो दिवसीय बैठक है. जिसमें आज पदाधिकारियों की बैठक हुई और कल विशेष पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है. अब उनकी बैठक होगी. टिहरी बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने कहा कि वो संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने का काम करेंगे. ताकि निकाय चुनाव में बूथ मजबूत हो सके. इसका फायदा निकाय चुनाव में मिलेगा. इससे 2024 के चुनाव में मजबूती भी मिलेगी.

Last Updated : Feb 7, 2023, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details