खटीमाः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत और खटीमा के दौरे पर हैं. आज उनके दौरे का दूसरा दिन है. आज सीएम धामी ने अपने आवास पर जन समस्याएं सुनीं. साथ ही कुछ समस्याओं को मौके पर ही निस्तारण भी किया. बाकी समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. वहीं, सीएम धामी ने अपने आवास पर होली भी खेली. इस दौरान सीएम धामी मां बिशना देवी को होली का टीका लगाते दिखे.
अपने खटीमा दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगला तराई स्थित अपने आवास पर जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को जनसमस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए. सीएम धामी ने अधिकारियों से कहा कि जनता को अपने कामों के लिए कार्यालय के बार-बार चक्कर न लगाने पड़े. अधिकारी ज्यादातर समय कार्यालय में बैठे और जनता की समस्याओं का निस्तारण करें. उनकी सरकार जनता की है. जनता का कार्य करना सरकार की प्राथमिकता में है.
ये भी पढ़ेंःInternational Tharu Conference: सीएम धामी ने अंतरराष्ट्रीय थारू सम्मेलन में लिया हिस्सा, खेली होली