उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा में सीएम धामी ने उत्तराखंड की पहली क्रोकोडाइल सफारी का किया लोकार्पण, बोले- मिलेगा रोजगार - Crocodile Safari inaugurated in Uttarakhand

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने खटीमा दौरे पर सुरई वन रेंज में क्रोकोडाइल सफारी और जंगल सफारी का लोकार्पण किया. इसके अलावा टनकपुर स्थित नंदौर सफारी के गेट का लोकार्पण भी किया.

CM Pushkar Dhami inaugurated Crocodile Safari
सीएम धामी ने क्रोकोडाइल सफारी का किया लोकार्पण

By

Published : Dec 29, 2021, 3:40 PM IST

Updated : Dec 30, 2021, 4:51 PM IST

खटीमा: एक दिवसीय दौरे पर खटीमा पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुरई वन रेंज में क्रोकोडाइल सफारी और जंगल सफारी का लोकार्पण किया. साथ ही सीएम ने चंपावत जनपद के टनकपुर स्थित नंदौर सफारी के गेट का लोकार्पण भी किया.

सफारी लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि खटीमा को पर्यटन के क्षेत्र में स्थापित करने से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा. इसके लिए महत्वपूर्ण प्रयास किया जा रहा है. अपने खटीमा दौरे पर सीएम धामी ने सुरई वन रेंज में यूपी बॉर्डर के पास ककरा में क्रोकोडाइल सफारी का उद्घाटन किया. ये सफारी उत्तराखंड की पहली क्रोकोडाइल सफारी है.

सीएम धामी ने क्रोकोडाइल सफारी का किया लोकार्पण

ये भी पढ़ें:धर्म संसद हेट स्पीच मामला: तहरीर देते समय साधु बोले- कोतवाल हमारी तरफ होगा, लगाए ठहाके

वहीं, इसके बाद मुख्यमंत्री ने मेला घाट रोड स्थित सुरई वन रेंज में जंगल सफारी का विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी गीता धामी के साथ जिप्सी में बैठकर जंगल सफारी का आनंद लिया. साथ ही सीएम ने सुरई जंगल सफारी के साथ टनकपुर में नंदौर जंगल सफारी गेट का भी लोकार्पण किया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा वन विभाग द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार देने के लिए क्रोकोडाइल और जंगल सफारी का निर्माण किया गया था. उसका उन्होंने लोकार्पण किया है. इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा साथ ही खटीमा पर्यटन के मानचित्र पर भी अंकित होगा.

Last Updated : Dec 30, 2021, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details