सीएम ने किया ABVP प्रांतीय अधिवेशन का शुभारंभ रुद्रपुर:सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता इंटर कॉलेज रुद्रपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 23वें प्रांतीय अधिवेशन का शुभारंभ किया. इस दौरान एबीवीपी के तमाम पदाधिकारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं अधिवेशन में मौजूद रहे. तीन दिनों तक चलने वाले इस अधिवेशन में पूर्व में किए गए क्रियाकलापों को लेकर चर्चा की जाएगी. साथ ही आगामी रणनीति तैयार की जाएगी.
रुद्रपुर में आयोजित एबीवीपी के 23वें प्रांतीय अधिवेशन में सीएम धामी शामिल हुए. इस दौरान सर्वसम्मति से 2023 के लिए प्रोफेसर ममता सिंह को प्रदेश अध्यक्ष और रितांशु कंडारी को प्रांतीय मंत्री चुना गया. जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्वलित कर अधिवेशन का शुभारंभ किया. अधिवेशन में 13 जनपदों से सैकड़ों एबीवीपी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं के संग अपनी छात्र राजनीति के पहलुओं को साझा किया. उन्होंने कहा आज राज्य सरकार युवाओं के साथ कोई भेदभाव नहीं कर रही है. पूर्व में नौकरियों में हुई धांधली की जांच हमारी सरकार ने कराई. इस धांधलियों में जिन 55 लोगों का हाथ था, आज वह सलाखों के पीछे हैं. 20 हजार रिक्त पदों में भर्तियां हमारी सरकार करेगी. सारी भर्तियां का कैलेंडर जारी करते हुए भर्तियों को संपन्न कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:सीबीआई जांच का मामला: पूर्व CM त्रिवेंद्र को बड़ी राहत, SC ने उत्तराखंड HC के आदेश पर लगाई रोक
सीएम धामी ने कहा उत्तराखंड को हिंदुस्तान का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है. इसके लिए युवाओं का योगदान अहम है. एक-एक क्षण बहुत महत्वपूर्ण है. इस समय का सदुपयोग कैसे करना है? इसे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता बहुत अच्छी तरह से जानते हैं. उन्होंने कहा एक तरफ पुत्र धर्म और दूसरी ओर राष्ट्र धर्म की प्रेरणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलती है. आज भारत लगातार आगे बढ़ रहा है. आज भारत विश्व से अपनी बात मनवाने का दम रखता है.
धामी ने कहा भारतीय सेनाओं ने बॉर्डर के इस पार ही नहीं, बॉर्डर पार कर भी जवाब दिया है. आज का भारत G20 की अध्यक्षता करता है. उत्तराखंड में भी G20 की दो बैठकें प्रस्तावित हैं. हर युवाओं को काम मिले, इसके लिए भारत सरकार काम कर रही. इस साल सरकार ने 10 लाख लोगों को रोजगार देने का संकल्प लिया है.