खटीमा:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा में चल रहे निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. सीएम ने मंडी समिति में धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने आश्रम पद्धति विद्यालय और एकलव्य विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया.
सीएम हेलीकॉप्टर से सर्राफ स्कूल मैदान में उतरे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया. वहीं, सर्राफ स्कूल में सीएम कुछ देर रुके. खटीमा में श्मशान घाट, आश्रम पद्धति विद्यालय और एकलव्य विद्यालय सहित अन्य निर्माण कार्यों का सीएम धामी ने जायजा लिया. वहीं, उन्होंने मंडी समिति पहुंचकर धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को क्रय केंद्रों पर लाई जा रही धान की फसल को जल्द तोलने के निर्देश दिए.
सीएम ने ठेले से खरीदी मूंगफली ये भी पढ़ें:ब्रेकफास्ट से लंच तक कौशिक को कराया इंतजार, शाम को 'चाय पर चर्चा' करने पहुंचे हरक
निरीक्षण के दौरान सीएम धामी ने निर्माणदायी संस्था के अधिकारियों को 15 दिसंबर तक निर्माण कार्य पूरे करने के निर्देश दिए. उन्होंने निर्माणाधीन रोडवेज और पुराने अस्पताल में निर्माणाधीन सैनिक कैंटीन के निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को 15 दिसंबर तक सभी निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.
वहीं, मुख्यमंत्री धामी ने सरकारी अस्पताल का भी निरीक्षण किया और मरीजों से मुलाकात की. बाजार में गुजरते वक्त सीएम ने मूंगफली के ठेले पर वाहन रोककर मूंगफली खरीदी. साथ ही दुकानदारों का भी हालचाल पूछा. मीडिया से वार्ता में सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि उन्होंने खटीमा में जितने भी निर्माण कार्य चल रहे हैं, सभी का मौके पर जाकर निरीक्षण किया है. साथ ही अधिकारियों से सभी निर्माण कार्य 15 दिसंबर तक पूरे करने के निर्देश दिए हैं. ताकि जिन योजनाओं का उन्होंने शिलान्यास किया है, उनको वह जनता को समर्पित कर सकें.