उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी के साथ पत्नी गीता ने भी संभाला मोर्चा, किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास

सीएम की पत्नी गीता धामी ने ग्राम सभा तिगरी-भुड़ाई में 16 सौ मीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. खटीमा सीएम धामी का निर्वाचन क्षेत्र है.

khatima
सीएम की पत्नी ने किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास

By

Published : Jul 17, 2021, 4:37 PM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर की खटीमा विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुष्कर सिंह धामी के उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने के बाद से क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिली है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री की पत्नी गीता धामी ने खटीमा के तिगरी-भुड़ाई गांव में 50 लाख रुपए के बजट से बनने वाली 16 सौ मीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया.

गीता धामी ने विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद फीता काटकर सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया है. वहीं, सीएम की पत्नी गीता धामी ने बताया कि गांव तिगरी-भुड़ाई में 16 सौ मीटर लंबी सड़क का निर्माण होना है. सड़क निर्माण कार्य का उन्होंने उद्घाटन किया है.

सीएम की पत्नी ने किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में केजरीवाल को सुंदरलाल बहुगुणा का सहारा, PM को चिट्ठी लिख मांगा भारत रत्न

उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी जरा भी ना हो. सही गुणवत्ता के साथ सड़क का निर्माण करें. वहीं, उन्होंने आश्वासन भी दिया कि जल्द ही क्षेत्र में सभी आंतरिक सड़कों का भी निर्माण होगा और सभी रुके हुए विकास कार्यों को पंख लगेंगे.

ये भी पढ़ें: डीजल-पेट्रोल पहुंच से बाहर, अब वाहनों को बस 'ग्लूकोज' का सहारा

वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री की पत्नी गीता धामी ने गांव तिगरी-भुड़ाई में सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया है, जिसके बाद से क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर है. साथ ही क्षेत्रीय जनता ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details