काशीपुर:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) 3 अक्टूबर को काशीपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम धामी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 9 प्रधानमंत्री आवास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही 7700 परिवारों को मकान आवंटित किए जाएंगे. इसके उपरांत सीएम धामी नगर में स्थित मां मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. सीएम धामी के दौरे को लेकर प्रशासन और पार्टी पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हैं.
अपर आयुक्त आवास पीसी दुम्का (Additional Commissioner PC Dumka) ने अधिकारियों के साथ प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. इस दौरान पीसी दुमका ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों के निर्माण का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है. तीन अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ प्रदेश के आवासीय मंत्री भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश भर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 17 हजार से अधिक आवासों का निर्माण किया जा रहा है. कार्यक्रम उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज प्रेक्षागृह में होगा.