खटीमा/चंपावत:उधमसिंह नगर जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार देर शाम अपने गृह क्षेत्र खटीमा (CM Pushkar Singh Dhami in Khatima) पहुंचे. मुख्यमंत्री ने खटीमा पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) आज चंपावत उपचुनाव का रोड शो (Road Show in Champawat) के साथ आगाज करेंगे. इस दौरान सीएम लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनेंगे.
चंपावत में आज रोड-शो कर उपचुनाव का बिगुल फूंकेंगे CM धामी, लोगों की सुनेंगे समस्याएं - चंपावत में रोड-शो कर उपचुनाव का बिगुल फूकेंगे CM धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज यानी 28 अप्रैल को चंपावत जिले के बनबसा और टनकपुर में रोड शो के साथ एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान आम जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे. इसी के साथ वह चंपावत उपचुनाव का आगाज करेंगे.
उधमसिंह नगर जिले के मुख्यालय रुद्रपुर में कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम के बाद खटीमा पहुंचे. इस दौरान जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की वहीं, मीडिया से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह चंपावत जिले के बनबसा और टनकपुर में रोड शो के साथ एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान आम जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे. साथ ही क्षेत्र के विकास की योजनाओं पर विचार विमर्श करेंगे, ताकि चंपावत क्षेत्र तेजी से विकास की दौड़ में शामिल हो सके.
बता दें कि सीएम धामी खटीमा सीट से चुनाव लड़ते रहे हैं. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में धामी को अपनी परंपरागत सीट खटीमा में हार का सामना करना पड़ा. चंपावत सीट सीएम धामी की परंपरागत खटीमा सीट से सटी हुई है. इसलिए वह यहां के राजनीतिक, जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों से भी परिचित हैं. इस कारण सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत सीट को चुना है. चंपावत सीट से विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने इस्तीफा देकर सीएम धामी के लिए सीट खाली की है.