उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गांधी जयंती के मौके पर रुद्रपुर में रहेंगे CM धामी, फहराएंगे प्रदेश का सबसे ऊंचा झंडा - CM Pushkar Singh Dhami's visit to Rudrapur

गांधी जयंती के मौके पर सीएम धामी रुद्रपुर के गांधी मैदान में प्रदेश का सबसे ऊंचा झंडा फहराएंगे.

cm-dhami-will-hoist-states-highest-flag-in-rudrapur-on-occasion-of-gandhi-jayanti
सीएम धामी फहराएंगे प्रदेश का सबसे ऊंचा झंडा

By

Published : Oct 1, 2021, 9:51 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 2:23 PM IST

रुद्रपुर: 2 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय रुद्रपर दौरे पर रहेंगे. 2 अक्टूबर को सीएम धामी गांधी पार्क में प्रदेश का सबसे ऊंचा झंडा फहराएंगे. सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन और भाजपा कार्यकर्ताओं ने तैयारियों ने पूरी कर ली हैं.

बता दें रुद्रपुर के गांधी मैदान में विधायक निधि से सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा लगाया गया है. जिसका शुभारम्भ गांधी जयंती के दिन सीएम पुष्कर सिंह धामी करेंगे. गांधी मैदान में लगाया गया ये झंडा 191 फीट ऊंचा है.

पढ़ें-देहरादून में छत और पेड़ पर चढ़े राज्य आंदोलनकारी, ये है उनकी मांग

दो अक्टूबर को सीएम धामी दोपहर 1 बजे सीएम रुद्रपुर के गांधी मैदान पहुंचेंगे. इस दौरान सीएम जनता को संबोधित करते हुए और भी कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं. सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए आज जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा रहा.

पढ़ें-हरीश रावत बोले- पंजाब में सरकार गिराने का पाप नहीं करे BJP, बहकावे में आ गए हैं कैप्टन

वहीं, बीजेपी पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी सीएम के स्वागत की तैयारियों में लगे हैं. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट सहित प्रदेश के पदाधिकारी और कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रह सकते है.

Last Updated : Oct 18, 2021, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details