काशीपुरःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज काशीपुर दौरे पर हैं. इसी कड़ी में उन्होंने काशीपुर में कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) के तहत एक पेपर मिल की ओर से सरकारी विद्यालयों में कराए गए नवीनीकरण और आधुनिकीकरण के कार्यों का उद्घाटन किया. साथ ही प्राइम लाइफ केयर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का भी लोकार्पण किया.
दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्राम बांसखेड़ा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बहल पेपर मिल्स लिमिटेड काशीपुर के संस्थापक नरेश कुमार झांजी की ओर से गोद लिए गए 7 सरकारी स्कूलों के कायाकल्प का उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्कूल में बनी कक्षाओं का भी निरीक्षण किया. सीएम धामी ने अपने संबोधन में सरकार बनने के बाद जनता से किए गए वादों के मुताबिक किए गए कार्यों का उल्लेख किया.
ये भी पढ़ेंःचंपावत से उपचुनाव लड़ सकते हैं उत्तराखंड के CM धामी
उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में सभी सुविधाएं इंग्लिश मीडियम स्कूलों की भांति ही उपलब्ध हैं. जो शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बड़ा बदलाव है. प्रशासन और बहल पेपर मिल ने एक साथ मिलकर सात स्कूलों के रूपांतरण का कार्यक्रम आयोजित किया है. ऐसे 500 विद्यालयों का रूपांतरण किया जा रहा है, जो एक अच्छी पहल है.