उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Patwari Paper Leak: CM धामी बोले- नकल करने में छात्र 10 साल तक किसी भी भर्ती परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे - CM Dhami statement on Patwari paper leak

खटीमा में सीएम धामी (CM Dhami in Khatima) ने पटवारी पेपर लीक मामले पर बयान (CM Dhami on Patwari paper leak case) दिया है. सीएम धामी ने कहा उनकी सरकार पेपर लीक के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई (Strict action against paper leak culprits) कर रही है. उन्होंने कहा भविष्य में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो, इसके लिए सरकार सख्त नकल विरोधी कानून (Strict anti copying law in Uttarakhand) लाने जा रही है.

CM Dhami on paper leak case
दोषियों के खिलाफ हो रही कड़ी कार्रवाई

By

Published : Jan 15, 2023, 9:47 PM IST

Updated : Jan 15, 2023, 9:54 PM IST

पटवारी पेपर लीक मामले में दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई.

खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) अपने दो दिवसीय दौरे पर खटीमा पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. वहीं, सीएम धामी ने पटवारी पेपर लीक मामले पर बयान(CM Dhami on Patwari paper leak case ) दिया. सीएम धामी ने कहा पटवारी पेपर लीक मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा सरकार जल्द ही प्रदेश में सख्त नकल विरोधी कानून लाने की तैयारी कर रही है.

इस दौरान सीएम धामी ने कहा दोबारा परीक्षा आयोजन में पहले परीक्षा में भाग लेने वाले किसी भी छात्र से शुल्क नहीं लिया जाएगा. साथ ही सभी छात्रों की रोडवेज की बस में आने जाने का किराया भी नहीं लिया जाएगा. दरअसल, मुख्यमंत्री धामी खटीमा में आयोजित उत्तरायणी कौथिग मेले में प्रतिभाग करने पहुंचे थे. जहां मेला आयोजकों ने ब्रह्मकमल टोपी पहनाकर सीएम धामी का स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मेला आयोजकों और मेले में उपस्थित आम जनता को मकर सक्रांति की बधाई दी. साथ ही सीएम धामी ने लोगों को भी संबोधित किया.

पढे़ं-Uttarakhand Patwari Exam: पटवारी पेपर लीक मामले में 7 गिरफ्तार, अब 12 फरवरी को दोबारा होगी परीक्षा

यहां मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश की सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर काफी चिंतित है. हाल ही में लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पटवारी की परीक्षा में जिन लोगों ने भी नकल कराई है उन सब के खिलाफ कड़ा एक्शन तत्काल लिया गया है.

उनकी सरकार ने पटवारी भर्ती परीक्षा निरस्त कर फरवरी माह में ही पटवारी भर्ती की परीक्षा द्वारा आयोजित कराने की घोषणा की है. उन्होंने कहा प्रदेश में सख्त नकल विरोधी कानून लाया जाएगा. जिसमें नकल करने वाले छात्रों को 10 साल तक परीक्षा देने से वंचित किया जाएगा. नकल कराने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उनकी सारी संपत्ति तत्काल जब्त की जाएगी.

Last Updated : Jan 15, 2023, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details