काशीपुर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्विताय भव्य दीपोत्सव-2022 कार्यक्रम (CM Dhami in second grand Deepotsav program) में शिरकत करने पहुंचे. सीएन धामी ने दीपदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम धामी ने जनता को संबोधित भी किया.बाजपुर के द्रोण सागर में आयोजित भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम की थीम इस बार 'एक दिया मेरा भी प्रभु को समर्पित' रखी गई है. यह कार्यक्रम हिंदू राष्ट्र शक्ति द्वारा किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में द्रोणासागर के प्रांगण में 51 हजार दीप प्रज्जवलित किये गए.
पढ़ें-बढ़ती उम्र में भी सुपर एक्टिव हैं हरीश रावत, युवाओं को दे रहे टक्कर!
आज काशीपुर में बाजपुर रोड पर स्थित द्रोणासागर परिसर में द्वितीय भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम- 2022 'एक दिया मेरा भी प्रभु को समर्पित' नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के तहत देहरादून से चलकर बाजपुर रोड स्थित आईजीएल सेक्सी के परिसर में बने हेलीपैड पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हेलीपैड पर ही पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने स्वागत किया.
बाजपुर में आयोजित किया गया द्विताय भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम पढे़ं-उत्तराखंड में आधुनिकता और विकास की बाट जोह रहा है टिहरी शहर
जिसके बाद मुख्यमंत्री कुंडेश्वरी रोड स्थित मंदिर में पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर साईं बाबा का आशीर्वाद लिया. उसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्रोणासागर कार्यक्रम स्थल पहुंचे. मंच पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. उसके बाद मुख्यमंत्री ने दीपोत्सव कार्यक्रम के तहत दीप प्रज्वलित किया.
पढे़ं-दूसरों को 'रौशनी' देने के बाद आज खुद 'अंधेरे' में टिहरी के रहवासी, सरकार से बंधी उम्मीद
मंच से अपने संबोधन की शुरुआत जय श्री राम के संबोधन से की. मंच से अपने संबोधन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि धर्म और अध्यात्म के क्षेत्र में पूरा देश आगे बढ़ रहा है. आज देश के अंदर ऐसा विजनरी नेतृत्व है, जिसने भारत की पुरातन संस्कृति को आगे लाने का काम किया है. उन्होंने कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि वर्ष 2014 से पहले के भारत की पहचान विश्व में दब्बू भारत, पिछड़ा भारत और दुनिया की आंखों में आंख नहीं डालकर बात नहीं करने वाले भारत के रूप में थी. आज का भारत दुनिया को दिशा देने वाला भारत बन गया है. आज भारत की पहचान शक्तिशाली भारत, समर्थ भारत, समृद्ध भारत बन गया है. आज पीएम मोदी के नेतृत्व में एक भारत श्रेष्ठ भारत के रूप में हुई है. इस दौरान उन्होंने भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला.