उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वीर बाल दिवस के मौके पर CM धामी ने गुरुद्वारे में टेका मत्था, धर्म पुत्रों की शहादत को किया याद - गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों की शहादत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 जनवरी को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर युवा साहिबज़ादों की शहादत को याद करने के लिए 26 दिसंबर को 'वीर बाल दिवस' घोषित किया था. वीर बाल दिवस के अवसर पर सीएम धामी ने खटीमा के गुरुद्वारे में मत्था टेका और सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों की शहादत को याद किया. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का भी 26 दिसंबर को वीर बलिदान दिवस के रूप में मनाने के लिए धन्यवाद किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 26, 2022, 11:36 AM IST

Updated : Dec 26, 2022, 2:05 PM IST

CM धामी ने गुरुद्वारे में टेका मत्था

खटीमाःसिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों की धर्म के प्रति अपनी शहादत देने के बलिदानी दिवस (Veer Baal Diwas) के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुद्वारे में मत्था टेका. सीएम धामी आज खटीमा के मुख्य बाजार पर स्थित गुरुद्वारे पहुंचे और आशीर्वाद लिया. उन्होंने देश की सुख शांति और प्रदेश की खुशहाली के लिए अरदास भी की. साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा आज के दिन को वीर बलिदान दिवस के रूप में मनाने पर उनका धन्यवाद भी किया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा गुरुद्वारे में मात्था टेककर गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों की शहादत को याद किया. मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज ही के दिन सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गोविंद गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों ने धर्म के लिए अपनी शहादत दी थी. देश में लंबे समय से मांग थी कि धर्म के लिए अपनी जान देने वाले नन्हें बालकों के बलिदान को आने वाली युवा पीढ़ी जाने और उससे सीख ले. इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.

आज के दिन पूरे देश में तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं. वह उम्मीद करते हैं कि वीर बाल दिवस को लेकर आने वाली पीढ़ी सीख लेगी कि हमारे पूर्वजों ने धर्म की रक्षा के लिए कितने बलिदान दिए हैं. बता दें कि पंजाब चुनाव से पहले 9 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह के चारों बेटों की श्रद्धांजलि को सम्मान देने के लिए इस साल से 26 दिसंबर को 'वीर बाल दिवस' (26th December veer baal divas) के रूप में मनाया जाएगा. पीएम मोदी ने गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर यह घोषणा की थी.
ये भी पढ़ेंः Year Ender 2022: धामी सरकार पार्ट-02 में इन फैसलों पर रही सबकी नजर

नानकमत्ता में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब का शुभारंभः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को नानकमत्ता, उधम सिंह नगर, स्थित गुरुनानक अकाडमी में वीर बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस अवसर पर उन्होंने शहीद ऊधम सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण, गुरुनानक अकादमी परिसर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब का शुभारंभ एवं छात्रों को सम्मानित किया. इससे पहले मुख्यमंत्री धामी ने गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में मत्था टेक प्रदेश में सुख समृद्धि व शांति की कामना की.

नानकमत्ता में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब का शुभारंभ किया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद ऊधम सिंह को नमन करते हुए कहा कि शहीद ऊधम सिंह महान क्रांतिकारी थे, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के दोषी जनरल ओ डायर को इंग्लैंड में जाकर सभा के सामने मौत के घाट उतारा. उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे जनपद का नाम शहीद ऊधम सिंह जी के नाम पर पड़ा.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दशमेश गुरु गोविंद सिंह और उनके चारों साहिबजादों बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह की महान शहादत को नमन करते हुए कहा कि गुरु साहब के चारों शहजादों का बलिदान भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व इतिहास का अनोखा अध्याय है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु गोविंद सिंह जी साहब के चारों शहजादों की शहादत को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है. यह दिवस नई पीढ़ी को साहिबजादों के साहस, शौर्य और पराक्रम से अवगत कराता है एवं उनके बलिदान को अमर रखेगा. इन वीर बालकों ने अपने धर्म की रक्षा में बलिदान दिया. हम अपने बच्चों को ऐसे महान बलिदानियों के प्रेरक प्रसंगों को सुनाकर उन्हें जागरूक करें. इन्हीं बलिदानियों की नींव पर रखी गई भारत की स्वतंत्रता, हमें हमारे कर्तव्यों का ठीक प्रकार से पालन करने की शक्ति प्रदान करती है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत की नींव रखी जा रही है, आज भारत खेल, विज्ञान, टेक्नोलॉजी, निर्यात, डिजिटल जैसे क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है. आज भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया के 5 सबसे बड़े देशों में शुमार है. आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सभी ज्ञात अज्ञात शहीदों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया गया. अमृत काल में भारत निश्चित ही नई ऊंचाइयों को छूने का काम करेगा. आज केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर हेमकुंड साहिब यात्रा को सुगम बना रही है. वहीं हेमकुंड तक रोपवे बनाने का कार्य भी किया जा रहा है. बड़ी संख्या में मौजूद छात्र छात्राओं से उन्होंने कहा कि समय बहुमूल्य है. इस समय को हम सभी ने अपने सपनों को साकार करने में लगाना चाहिए. जीवन में संकल्प लेकर आगे बढ़ने पर सारी समस्याओं का समाधान स्वयं हो जाता है.

Last Updated : Dec 26, 2022, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details