खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) एक दिवसीय भ्रमण पर टनकपुर पहुंचे. इस दौरान सीएम धामी ने प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर आयोजित चिकित्सा कैंप में प्रतिभाग किया. सीएम धामी ने प्राकृतिक चिकित्सा के तहत मिट्टी का लेप लगाकर उपचार करवाया. सीएम धामी के ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है.
चंपावत के टनकपुर स्थित नव योग ग्राम में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आयोजकों एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं ने फूल माला से स्वागत किया. नवयुग ग्राम में इंटरनेशनल योग कॉन्फ्रेंस में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने शुद्ध मिट्टी का लेप लगाया. आयुर्वेद में मिट्टी स्नान (मड बाथ) का बहुत महत्व बताया गया है. टनकपुर में प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर 18 नवंबर को चंपावत जिले के टनकपुर स्थित नवयोग ग्राम में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा दिए जाने के लिए मिट्टी का लेप लगाकर मड बाथ थेरेपी सेशन का शुभारंभ किया.
टनकपुर में सीएम धामी ने किया मड बाथ का शुभारंभ पढ़ें-इस साल रिकॉर्ड तीर्थ यात्री आए केदारनाथ, अब 2023 की तैयारियों में जुटा रुद्रप्रयाग प्रशासन
इसके बाद कार्यक्रम में बच्चों ने सुंदर नृत्य और गीतों की प्रस्तुति दी. इस मौके पर आयोजकों ने मुख्यमंत्री को शॉल ओढ़ाकर कर उनका स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने योग आयुर्वेद के प्रति जनता को जागरूक करते हुए संबोधित किया. साथ ही सीएम धामी ने देश और प्रदेश वासियों को आयुर्वेदिक चिकित्सा दिवस की शुभकामनाएं दी. सीएम धामी ने आयुर्वेदिक पद्धति के गुण, फायदे बताते हुए लोगों से इसे अपनाने का आह्वान किया.
पढ़ें-विधि विधान के साथ बंद हुआ आदिकेदारेश्वर मंदिर, 19 नवंबर को बदरीनाथ के कपाट होंगे बंद
नेचुरोपैथी यानी प्राकृतिक चिकित्सा:नेचुरोपैथी में सभी बीमारियों का इलाज प्राकृतिक तरीके से ही किया जाता है, यानी सभी बीमारियों का इलाज बिना दवा के किया जाता है. नेचुरोपैथी के तहत आठ प्रकार से इलाज किया जाता है, इसमें कीचड़ स्नान (मड बाथ), सूर्य स्नान, पाद स्नान और मिट्टी की पट्टी शामिल हैं.
शारदा घाट का भी किया निरीक्षण:अपने एकदिवसीय टनकपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर में जलभराव की समस्या को रोकने के लिए बनाए जा रहे मास्टर प्लान का जायजा लिया. साथ ही मुख्यमंत्री ने शारदा घाट का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. टनकपुर स्थित नव योग ग्राम में आयोजित योग कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने क बाद मुख्यमंत्री ने टनकपुर से लगी नेपाल सीमा पर जा शारदा घाट टनकपुर का निरीक्षण किया. इसके बाद सीएम धामी ने कैंप कार्यालय परिसर में आयोजित जनता दरबार में पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना एवं उनके निराकरण हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.