खटीमा: देश में 13 से 15 अगस्त तक 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत हर घर में तिरंगा लगाया जाना है. जिसकी शुरुआत सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के नगरा तराई स्थित अपने घर पर तिरंगा लगाकर की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी से अपने घरों पर तिरंगा लगाने की अपील की है.
पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इस अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रत्येक घर पर तिरंगा लहराए जाने का अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के नगला तराई स्थित अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा तिरंगा हमारी आन बान शान और स्वाभिमान है. सीएम धामी ने उत्तराखंड की सभी जनता से अपील है कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी लोग अपने घरों पर तिरंगा लगाएं.
सीएम धामी ने अपने घर पर लगाया तिरंगा पढे़ं-उत्तराखंड में हर घर तिरंगा अभियान शुरू, सीएम धामी ने चंपावत से किया आगाज
बता दें इससे पहले आज सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने चंपावत के लोहाघाट अद्वैत आश्रम मायावती (Champawat Mayawati Ashram) में भाजपा के कार्यकर्ताओं और आश्रम के पदाधिकारियों के साथ हर घर तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम और जय हिंद के नारों से मायावती आश्रम का परिसर गूंज उठा. वहीं सीएम ने अपने संसदीय क्षेत्र चंपावत के गोल्ज्यू मंदिर मार्ग स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया.
पढे़ं- आजादी का अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत, तिरंगामय हुआ उत्तराखंड
हर घर तिरंगा' अभियान क्या है: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के लिए सरकार 'हर घर तिरंगा' कैंपेन चला रही है. यह अभियान 13 अगस्त यानी आज से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र ने देशवासियों से अपील की है कि सभी देशवासी अपने घरों पर आजादी के इस अमृत महोत्सव पर तिरंगा फहराएं. इसी कड़ी में देशभर के घरों में तिरंगा' लगाया जा रहा है.