उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीसरे दिन भी जारी रही सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, आउटसोर्सिंग कर्मियों से लिया जा रहा काम

दिनेशपुर नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही. जिसके चलते विभाग द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था के लिए आउटसोर्सिंग के जरिए 10 सफाई कर्मियों को लगाया गया है.

तीसरे दिन भी जारी रही दिनेशपुर नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल.

By

Published : Jun 22, 2019, 7:08 PM IST

गदरपुर: नगर के दिनेशपुर नगर पंचायत में विभिन्न मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही. वहीं कर्मचारियों का एक दल हड़ताल में शामिल ना होकर नगर में सफाई कार्यों में लगा है. जिसके चलते विभाग द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था के लिए आउटसोर्सिंग के जरिए 10 सफाई कर्मियों को लगाया गया है.

तीसरे दिन भी जारी रही दिनेशपुर नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल.

बता दें कि दिनेशपुर नगर पंचायत में मोहल्ला स्वच्छता समिति के गठन और कर्मियों को 4 माह से वेतन न मिलने के चलते नगर पंचायत के नियमित कर्मचारी बीते गुरुवार से काम बंद कर हड़ताल पर हैं.

ये भी पढ़े:अपनी जान पर खेलकर कैलाश मानसरोवर यात्रियों को रास्ता पार करवा रहे SDRF जवान

मामले को लेकर अधिशासी अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सफाई कर्मचारियों की मांगों पर विचार किया जा रहा है और मुख्य दो मांगों के संबंध में शासन को पत्र प्रेषित किया गया है. अनुमति मिलते ही उनकी दो मांगें पूरी कर दी जाएंगी. साथ ही बताया कि फिलहाल सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से नगर की सफाई व्यवस्था पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. नगर की सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद है.
संजय कुमार अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत दिनेशपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details