उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: सफाई कर्मचारियों का 12 सूत्रीय मांगों को लेकर जारी धरना प्रदर्शन हुआ समाप्त

काशीपुर में देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदेश भर में ठेका प्रथा समेत 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों धरने पर थे. वहीं, अब आंदोलनकारियों ने धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया है.

cleaning workers strike ended

By

Published : Oct 18, 2019, 9:37 PM IST

काशीपुरः नगर निगम में ठेका प्रथा के विरोध को लेकर जारी सफाई कर्मचारियों का धरना खत्म हो गया है. इससे पहले अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने नगर निगम में तीन दिन तक सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था. इसी कड़ी में देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के निर्देश पर धरना समाप्त करने का निर्णय लिया. वहीं, कर्मचारियों ने नगर निगम मेयर को ज्ञापन भी सौंपा.

सफाई कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन हुआ समाप्त.

बता दें कि, काशीपुर में देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदेश भर में ठेका प्रथा को समाप्त करने, 20 हजार कर्मचारियों की नियुक्ति कर खाली पदों को भरने, संविदा कर्मियों को स्थायी करने और नई संविदा खोलने समेत 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों धरने पर थे. इसी कड़ी में शुक्रवार को भी सफाई कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

ये भी पढ़ेंःपहाड़ों पर हादसे रोकने के लिए RTO विभाग अलर्ट, DL बनवाने के लिए पास करना होगा ये टेस्ट

संघ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार सौदा उर्फ अजय बन्नू ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर कई बार प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज चुके हैं, लेकिन मुख्यमंत्री की ओर से कोई संज्ञान नही लिया गया जा रहा है. साथ ही काशीपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पर वाल्मीकि समुदाय का अनादर करने का आरोप भी लगाया. वहीं, उन्होंने मांगे पूरी ना होने पर विधानसभा कूच करने की चेतावनी भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details