खटीमा:विगत 3 माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका में तालाबंदी कर पालिका प्रशासन का पुतला फूंका. नाराज सफाईकर्मियों ने वेतन नहीं मिलने तक कार्य बहिष्कार करने की बात कही है.
सफाई कर्मचारियों ने 3 माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज होकर नगर पालिका में तालाबंदी करते हुए मुख्य चौक पर पालिका प्रशासन का पुतला फूंका है. उनका कहना है कि उन्हें विगत 3 माह से वेतन नहीं मिला है. चौथा महीना भी शुरू हो गया है. वेतन नहीं मिलने के कारण उनके आगे रोटी-रोजी का संकट खड़ा हो गया है. जिसके चलते मजबूरन उन्हें प्रदर्शन करने को बाध्य होना पड़ रहा है.