खटीमाः बीते सात महीने से तनख्वाह न मिलने से नाराज सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका के गेट पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान नाराज सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका चेयरमैन के घर के सामने कूड़े का ढेर लगा दिया. वहीं, कर्मचारियों का कहना है कि दीपावली का पर्व आ गया है. ऐसे में कैसे दिवाली मनाएंगे?
उधमसिंह नगर जनपद की सीमांत खटीमा नगर पालिका में बीते कुछ समय से सफाई कर्मचारियों द्वारा विगत सात माह के वेतन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा है. वहीं, कई दौर की वार्ता में जब कोई निर्णय नहीं निकला तो नाराज सफाई कर्मचारी नगर पालिका गेट पर स्थित चेयरमैन सोनी राणा के घर के आगे कूड़े का अंबार लगा दिया.