खटीमाः तीन माह से वेतन न मिलने से नाराज सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका में तालाबंदी की. उन्होंने कहा कि जब तक वेतन नहीं मिलता तब तक तालाबंदी जारी रहेगी. किसी भी कर्मचारी को ऑफिस में घुसने नहीं दिया जाएगा.
इन दिनों सीमांत नगर पालिका खटीमा में सफाई कर्मचारी अपने वेतन की मांग को लेकर लामबंद हैं. पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाई कर्मचारियों ने दफ्तर में तालाबंदी कर दी है. नाराज सफाई कर्मियों का कहना है कि उन्हें विगत 3 माह से वेतन नहीं मिल पाया है. चौथा महीना शुरू हो गया है और वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. ऐसे में उन्हें मजबूरन दफ्तर में तालाबंदी करनी पड़ी.