खटीमा: नगर पालिका खटीमा में 6 माह से वेतन न मिलने से नाराज सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. साथ ही नाराज कर्मचारियों ने जल्द वेतन न मिलने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी. उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत नगर पालिका खटीमा में गुरुवार को दर्जनों सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका परिसर में जमकर हंगामा कर धरना प्रदर्शन किया.
आक्रोशित नगरपालिका कर्मचारियों ने बताया कि विगत 6 माह से उन्हें नगर पालिका द्वारा तनख्वाह नहीं दी गई है. इस कारण उनके हालात काफी खराब हो गए हैं. फीस नहीं भरने के कारण उनके बच्चों का स्कूल से नाम काट दिया गया है. अब हालात ये हो गए हैं कि उनके सामने भुखमरी के हालात पैदा हो गए हैं. इसके साथ वो लगातार वेतन की मांग कर रहे हैं, लेकिन नगरपालिका पालिका के ईओ और चेयरमैन सुनने को तैयार नहीं हैं.