उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्र गुटों के आपसी विवाद में चली गोली, बाल-बाल बचा छात्र - क्राइम

काशीपुर में दो छात्रगुटों में भिड़ंत हो गई. इस दौरान नशे की हालत में एक छात्र ने दूसरे पर फायरिंग कर दी.

छात्र गुटों के आपसी विवाद

By

Published : Apr 6, 2019, 11:10 PM IST

Updated : Apr 6, 2019, 11:30 PM IST

काशीपुर: चुनावी मौसम में उत्तराखंड के काशीपुर से एक बड़ी खबर आई है. जहां दो छात्रगुटों में भिड़ंत हो गई. कुछ ही देर में बात इतनी बढ़ गई कि मामला गोलीबारी तक पहुंच गया. गनीमत रही घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ.

दरअसल, पटेल नगर स्थित संस्कृति ग्रीन में कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत की शनिवार को चुनावी सभा थी. जहां पर गढ़वाल सभा निवासी साहिल भी पहुंचा था. इसी दौरान वहां आईटीआई निवासी प्रकाश ठाकुर से उसकी कहासुनी हो गई. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने मामला शांत करवाया.

छात्र गुटों के आपसी विवाद

यह भी पढ़ें:घर वापसी करते ही पूर्व मंत्री फोनिया ने खंडूड़ी के बारे में कही बड़ी बात, दो चर्चित अफसरों ने भी थामा बीजेपी का दामन

जिसके बाद प्रकाश ने साहिल को फोन करके गिरीताल मंदिर के पास बुलाया. जहां पर साहिल अपने दोस्तों के साथ पहुंचा. वहां प्रकाश ठाकुर पहले से 10-12 लड़कों के साथ मौजूद था. इस बीच वहां पर भी दोनों पक्षों में झड़प शुरू हो गई. तभी वहां मौजूद गौरव नाम के युवक ने नशे की हालत में साहिल पर फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि फायर मिस हो गया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस के जवान दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटना के बाद साहिल के परिजन भी कोतवाली पहुंच गए, लेकिन अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है. वहीं पुलिस तहरीर आने के बाद कार्रवाई की बात कह रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी छात्र की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

Last Updated : Apr 6, 2019, 11:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details