काशीपुर: विधानसभा चुनाव से एक दिन पूर्व जसपुर में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच भिड़ंत हुई. जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी आदेश चौहान ने मौके पर पहुंचकर गाली-गलौज और मारपीट की. अब ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले में अब तक भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों और कांग्रेस विधायक आदेश चौहान समेत 24 समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है.
बता दें कि जसपुर के रामनगर वन गांव में बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों के बीच 13 फरवरी को हुआ विवाद एक बार फिर तूल पकड़ता नजर आ रहा है. मामले मे भाजपा प्रत्याशी डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल की ओर से दर्ज कराये गए मुकदमें में किसी की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए. इसके विरोध में वह 22 फरवरी को अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ पुरानी नगर पालिका सब्जी मंडी चौक में धरना प्रदर्शन करेंगे. साथ ही कांग्रेस विधायक की कथित बदसलूकी और अभद्र व्यवहार की वीडियो एलईडी के माध्यम से जनता को दिखाएंगे.
सिंघल और आदेश चौहान के बीच तकराकर ये भी पढ़ें:राकेश टिकैत का बड़ा हमला, बोले- चुनाव जीतते ही बीजेपी निकालेगी दंगा मंत्री की पोस्ट
डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने कहा भाजपा कार्यकर्ताओं को 13 फरवरी को ग्राम रामनगर वन में मतदाताओं को पैसे बांटने की सूचना मिली थी. गांव पहुंचने कार्यकर्ताओं ने देखा कि कांग्रेस विधायक आदेश चौहान अपने कार्यकर्ताओं के साथ वहां खड़े थे. भाजपा कार्यकर्ताओं को देखकर कांग्रेस विधायक ने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ बदसलूकी की और 4 गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए. साथ ही एक गाड़ी को जलाने का प्रयास किया.
वहीं, कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने भाजपा के आरोप को निराधार बताया. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी पर आरोप लगाया कि खुद भाजपा प्रत्याशी दबंगई दिखाते हैं. पहले भी इनके कई मामले सामने आए हैं. पूर्व में भी इनके द्वारा सिचाई विभाग की जमीन पर कब्जा किया गया, लेकिन सत्ता होने के बाद प्रशासन भी चुप रहा. वहीं, इनके द्वारा एंजाइम का मामला भी सामने आया था. उसमें भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा 22 तारीख को भाजपा कार्यकर्ता धरना दे रहे हैं. अगर आदेश चौहान धरना देगा तो भाजपा से बर्दाश्त नहीं होगा. भाजपा प्रत्याशी अपनी हार को देखकर बौखला गए हैं.