रुद्रपुर:शहर में आधे घंटे हुई बारिश ने जिला मुख्यालय की सड़क को पानी-पानी कर दिया. बारिश के पानी ने नगर निगम के नाले की सफाई के दावों की पोल खोल दी. भारी बारिश से शहर का हर हिस्सा जलमग्न हो गया. जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है. लोगों द्वारा कई बार नगर निगम के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अधिकारियों ने इस दिशा में ठोस कार्रवाई नहीं की. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
रुद्रपुर: बारिश से शहर की सड़कें हुई जलमग्न, नगर निगम के दावों की खुली पोल - रुद्रपुर न्यूज
शहर में आधे घंटे हुई बारिश ने जिला मुख्यालय की सड़क को पानी-पानी कर दिया. बारिश के पानी ने नगर निगम के नाले की सफाई के दावों की पोल खोल दी है.
पढ़ें:बिजली गिरने से नहीं ढही थी 'हरकी पैड़ी' की दीवार, जांच रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
औधोगिक नगरी के नाम से मशहूर रुद्रपुर शहर महज आधे घंटे की बारिश में जलमग्न हो गया. शहर के मुख्य चौराहे डीडी चौक, अग्रसेन चौक, गाबा चौक सहित बाजारों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. इस दौरान राहगीरों के साथ-साथ दुकानदारों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. व्यापारियों का कहना है कि हर साल रुद्रपुर के बाजार और सड़कों में यहीं तस्वीर देखने को मिलती है. जिला प्रशासन शिकायत के बाद भी सुध नहीं ले रहा है. नगर निगम द्वारा पानी के निकासी की कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे शहर की सड़के जलमग्न हो गई है.