देहरादून: कोरोना महामारी में छोटे बड़े यात्री कमर्शियल वाहन संचालकों को भी खासा नुकसान उठाना पड़ा है. ऐसे में देहरादून महानगर सिटी बस सेवा महासंघ के अध्यक्ष ने आज (मंगलवार) आरटीओ देहरादून को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने वाहनों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को कैंसिल करने के साथ ही दोबारा से रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बनाने की मांग की है.
इस दौरान महासंघ के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने कहा कि आज उनकी ओर से देहरादून आरटीओ को एक ज्ञापन सौंपा गया है. जिसमें यह मांग की गई कि जितने भी छोटे बड़े यात्री कमर्शिल वाहन हैं उनका रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट कैंसिल करके दोबारा से रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बनाया जाए. उन्होंने कहा कि इससे लाखों वाहन स्वामियों को यह फायदा होगा. सरकार के निर्देशानुसार वाहनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 50 प्रतिशत सवारियों को ही बैठाया जाएगा.