उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बस सेवा महासंघ अध्यक्ष ने आरटीओ को सौंपा ज्ञापन, वाहनों की दोबारा रजिस्ट्रेशन की मांग की - Dehradun RTO

देहरादून महानगर सिटी बस सेवा महासंघ के अध्यक्ष ने आरटीओ देहरादून को ज्ञापन सौंपकर वाहनों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को कैंसिल करने के साथ ही दोबारा से रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बनाने की मांग की है.

आरटीओ को सौंपा ज्ञापन
आरटीओ को सौंपा ज्ञापन

By

Published : May 26, 2020, 5:37 PM IST

देहरादून: कोरोना महामारी में छोटे बड़े यात्री कमर्शियल वाहन संचालकों को भी खासा नुकसान उठाना पड़ा है. ऐसे में देहरादून महानगर सिटी बस सेवा महासंघ के अध्यक्ष ने आज (मंगलवार) आरटीओ देहरादून को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने वाहनों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को कैंसिल करने के साथ ही दोबारा से रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बनाने की मांग की है.

इस दौरान महासंघ के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने कहा कि आज उनकी ओर से देहरादून आरटीओ को एक ज्ञापन सौंपा गया है. जिसमें यह मांग की गई कि जितने भी छोटे बड़े यात्री कमर्शिल वाहन हैं उनका रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट कैंसिल करके दोबारा से रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बनाया जाए. उन्होंने कहा कि इससे लाखों वाहन स्वामियों को यह फायदा होगा. सरकार के निर्देशानुसार वाहनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 50 प्रतिशत सवारियों को ही बैठाया जाएगा.

मामले को लेकर उन्होंने कहा कि जब सरकार रजिस्ट्रेशन करती है तो उसी अनुसार बीमा कंपनियां प्रति यात्री का बीमा करती है. ऐसे में महासंघ यह मांग करता है कि सवारियों को ध्यान में रखते हुए इंश्योरेंस कंपनियां वाहन स्वामियों से बीमा ले. जिससे लाखों वाहन स्वामियों को इंश्योरेंस का लाभ मिल सके.

पढ़ें-भारत में कोरोना संक्रमण से अब तक 4,021 मौतें, जानें राज्यवार आंकड़े

वहीं महासंघ के अध्यक्ष विजय वर्धन ने आरटीओ को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि राज्य सरकार छोटे-बड़े यात्री वाहनों में 50 प्रतिशत सवारियां बैठाने की बात कर रही है. ऐसे में वाहन स्वामी उतना ही इंश्योरेंस देंगे जितनी सवारियां होंगी. इससे प्रदेश के लाखों लोगों को फायदा पहुंचेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details