उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पेड़ों के चलते खौफ में जीने को मजबूर हैं ग्रामीण, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

गूलरभोज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 में लगे पेड़ नागरिकों के जीवन के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं. आंधी तूफानों के समय कभी भी पेड़ धराशायी हो जाते हैं.

पेड़ों से नागरिकों को खतरा.
पेड़ों से नागरिकों को खतरा.

By

Published : Jan 30, 2020, 9:39 AM IST

गदरपुरः गूलरभोज नगर पंचायत के वार्ड नंबर-4 में सिंचाई विभाग के पेड़ नागरिकों के लिए सिरदर्द साबित हो रहे हैं. इसके कारण कई सालों से लोग मौत के साए में जी रहे हैं. नागरिक शासन प्रशासन से पेड़ों के काटने की गुहार लगा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार गूलरभोज नगर पंचायत के वार्ड नंबर-4 के हजारों नागरिक कई बार आंधी तूफानों के समय घर बार छोड़ने के लिए मजबूर हो जाते हैं. पूर्व में आंधी तूफान से पेड़ों के गिरने से कई घर धराशायी हो चुके हैं. वहीं पिछले साल पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है. स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जल्द से जल्द पेड़ कटवाने की मांग की है.

पेड़ों से नागरिकों को खतरा.

बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर 4 के गांव के किनारे सिंचाई विभाग की 3 एकड़ भूमि है जिसमें ये पेड़ लगे हुए हैं. ये पेड़ आंधी तूफान में गिर जाते हैं, जिससे घरों को नुकसान पहुंचता है. इन सब मुद्दों को लेकर लोगों ने कांग्रेस नेता किशोर सावंत के नेतृत्व में जमकर प्रदर्शन करते हुए शासन प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.

यह भी पढ़ेंः जूनियर से 'जबरदस्ती' का प्यार सीनियर को पड़ा महंगा, पहुंचा जेल

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि डीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम एपी वाजपेयी को जांच करने के लिए लिख दिया था. एसडीएम ने जल्द से जल्द पेड़ कटवा देने की बात कही, लेकिन कुछ नहीं हुआ. प्रशासन की उदासीनता नागरिकों पर भारी पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details