उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जनसंवाद करने पहुंचे कुमाऊं डीआइजी के सामने लगी शिकायतों की भरमार, जनता को दिलाया भरोसा - शिकायतों की भरमार

काशीपुर में कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक जगत राम जोशी शनिवार को जनसंवाद कार्यक्रम के जरिये जनता से रूबरू हुए. इस दौरान उप महानिरीक्षक ने पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की पुलिस के साथ समय-समय पर बैठक कर बदमाशों कि जानकारी साझा करने की बात कही.

उप महानिरीक्षक ने जनसंवाद कार्यक्रम के जरिये सुनी लोगों की समस्या.

By

Published : Aug 24, 2019, 10:04 PM IST

उधम सिंह नगर:काशीपुर और जसपुर में शनिवार को कुमाऊं के पुलिस उपमहानिरीक्षक जगतराम जोशी द्वारा आम जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नगर निगम के सभागार में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में विधायक हरभजन सिंह चीमा, नगर निगम की महापौर ऊषा चौधरी के अलावा शहर के गणमान्य लोगों ने पटरी से उतर चुकी ट्रैफिक व्यवस्था, नशे, आदि अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बात रखी.

उप महानिरीक्षक ने जनसंवाद कार्यक्रम के जरिये सुनी लोगों की समस्या.

जनसंवाद कार्यक्रम में शहर में ई रिक्शा से लगने वाले जाम, रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम, सोशल मीडिया के जरिए फैलने वाले भ्रामक मैसेज पर अंकुश लगाने, चरस, स्मैक आदि नशे पर अंकुश लगाने, शराब के ठेकों के बाहर बेतरतीब खड़े होने वाले वाहनों, पुलिसकर्मियों द्वारा थाने चौकियों में आने वाले फरियादियों के साथ अशोभनीय व्यवहार आदि गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गई. सभी समस्याओं के समाधान पर विस्तार से चर्चा की गई.

यह भी पढ़ें-वेट लिफ्टर मुकेश ने बयां की चीन की कड़वी सच्चाई, कहा- खाने में दिया जाता था कुत्ता, बिल्ली और घोड़े का मांस

इस मौके पर उप महानिरीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र को कई मुद्दों पर दिशा निर्देश भी दिए. इस दौरान जगतराम जोशी ने कहा कि ड्रग्स के खिलाफ विभाग के अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए गए हैं. ड्रग्स का काला कारोबार करने वालों के खिलाफ आम जनता से उनकी जानकारी देने की अपील की. उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि उनकी जानकारी गुप्त राखी जाएगी. इस दौरान ड्रग्स बेचने वालों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई कर उनकी संपत्ति कुर्क करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

जनसंवाद कार्यक्रम में शहर के बीच अग्निशमन की गाड़ी दिये जाने पर डॉ.जगदीश चंद्र ने कहा कि अग्निशमन की एक गाड़ी शहर में रखने के निर्देश दे दिए गए हैं, जिससे शहर में आग लगने की स्थिति में किसी भी बड़ी घटना से बचा जा सके. इसके अलावा बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए उन्होंने पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की पुलिस के साथ समय-समय पर बैठक कर बदमाशों की जानकारी साझा करने की बात कही. इसके अलावा सीपीयू के बारे में उन्होंने कहा कि इसके लिए निर्देश दिया गया है कि सीपीयू आबादी वाले क्षेत्रों से हटकर ऐसे स्थानों पर चेकिंग करें जहां आम जनता को असुविधा न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details