उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नदियों में तीन माह के लिए चुगान बंद, खनन होने पर पुलिसकर्मियों पर गिरेगी गाज

उधमसिंह नगर जिलाधिकारी ने 30 जून से जनपद के सभी नदियों में चुगान का कार्य बंद करने का आदेश दिया है. ऐसे में अवैध खनन होने पर संबंधित थाना और चौकियों में तैनात पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा बरसात में सभी नदियों में खनन कार्य बंद हैं. इसके बावजूद कोई खनन हुआ तो पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Chugan closed for three months
नदियों में तीन माह के लिए चुगान बंद

By

Published : Jul 2, 2022, 4:27 PM IST

Updated : Jul 2, 2022, 5:27 PM IST

रुद्रपुर:मानसून सीजन को देखते हुए 30 जून से अगले तीन माह तक जनपद की सभी नदियों में चुगान कार्य बंद कर दिया गया है. ऐसे में अब किसी भी क्षेत्र में अवैध खनन होता पाया गया तो संबंधित थाना चौकियों पर तैनात पुलिसकर्मियों पर गाज गिरेगी. एसएसपी ने कहा अवैध खनन करने वाले माफियाओं के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा.

बता दें कि 30 जून से जनपद की सभी नदियों में अगले तीन माह तक चुगान कार्य बंद कर दिया गया है. ऐसे में जनपद के कई स्थानों में होने वाले अवैध खनन को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कसनी शुरू कर दी है. अगले तीन माह किसी भी नदी में खनन की शिकायत पर पुलिस प्रशासन ताबड़तोड़ कार्रवाई का मन बना चुकी है.

नदियों में तीन माह के लिए चुगान बंद

ये भी पढ़ें:भारी बारिश और लैंडस्लाइड से उत्तराखंड बेहाल, 83 सड़कें बंद, सिरदर्द बना सिरोहबगड़ भूस्खलन क्षेत्र

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा वर्षा ऋतु में सभी नदियों में खनन कार्य बंद हो चुका है. इसके बावजूद अब कोई खनन करता हुआ पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं जिस क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है, उस थाने और चौकियो में तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अब अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

Last Updated : Jul 2, 2022, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details