उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोनाकाल में बच्चों की कराई गई परीक्षा, मामले में मांगा जाएगा स्पष्टीकरण - rudrapur corona news

राज्य सरकार की ओर से कोरोना की रोकथाम के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही प्रदेश में स्कूलों को बंद किया गया है, इसके बावजूद रुद्रपुर में एक स्कूल ने बच्चों को स्कूल बुलाकर परीक्षा कराई.

school
school

By

Published : Apr 28, 2021, 10:35 AM IST

रुद्रपुर:उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना की रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन कई महत्वपूर्ण फैसले ले रहा है. पूर्व में स्कूली बच्चों में भी कोरोना संक्रमण का असर देखने को मिला है. जिसके बाद राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. बावजूद इसके रुद्रपुर मुख्यालय के एक स्कूल ने बच्चों को स्कूल बुलाया और उनकी परीक्षा भी कराई. जब यह मामला सामने आया तो विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों से स्पष्टीकरण लेने की बात कही जा रही है.


प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर जहां केंद्र और राज्य सरकार तमाम गाइडलाइन जारी कर रही है. वहीं उधम सिंह नगर में गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. मामला रुद्रपुर का है, जहां एक विद्यालय द्वारा कुछ बच्चों को स्कूल बुलाकर परीक्षा कराई गई. जबकि प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश के तमाम विद्यालयों व कॉलेजों को बंद कराया गया है. बता दें कि, उत्तराखंड में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए डीएम की ओर से 26 अप्रैल से लेकर 3 मई तक क्षेत्र में पूर्ण रूप से कर्फ्यू लगाया गया है. इसके बाद भी जिला मुख्यालय स्थित रामपुर रोड आदित्य नाथ झा राजकीय इंटर कॉलेज में छात्रों को स्कूल बुलाकर परीक्षा कराई गई.

बताया जा रहा है कि विद्यालय में कक्षा 9वीं कक्षा के करीब 14 छात्र दो से तीन विषयों में फेल हो गए थे. उनकी फिर से परीक्षा होनी थी. जानकारी के अनुसार कक्षा अध्यापक ने उन्हें स्कूल में बुलाकर परीक्षा कराई, इस दौरान एक छात्र को बुखार और खासी की शिकायत भी थी. इसके बावजूद भी शिक्षक द्वारा बच्चे को पेपर में बैठाया गया.

पढ़ें:चित्रशिला घाट पर जल्द बनकर तैयार होगा विद्युत शवदाह गृह, मेयर ने दिए निर्देश

विद्यालय के प्रधानचार्य केके शर्मा ने बताया कि शिक्षक को ऑनलाइन परीक्षा लेने को कहा गया था. विद्यालय में बच्चों को बुलाया गया तो शिक्षक से मामले में स्पष्टीकरण मांगा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details