उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑपरेशन मुक्तिः भिक्षावृत्ति करने वाले 25 बच्चों का स्कूल में कराया दाखिला - बच्चों का स्कूल में एडमिशन

रुद्रपुर में ऑपरेशन मुक्ति के तहत चाइल्ड हेल्प लाइन और पुलिस प्रशासन ने 25 बच्चों को कॉपी पेंसिल बॉक्स का वितरण किया. साथ ही उनका स्कूल में दाखिला कराया.

rudrapur news
ऑपरेशन मुक्ति

By

Published : Feb 27, 2020, 5:33 PM IST

रुद्रपुरः उधम सिंह नगर जिले में पुलिस प्रशासन की ओर से ऑपरेशन मुक्ति चलाया जा रहा है. जिसमें भिक्षावृत्ति करने वालों बच्चों को विभिन्न स्कूलों में दाखिला कराया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने भदईपुरा के स्कूल में सभी को एकत्रित कर 25 बच्चों का स्कूल में एडमिशन कराया. साथ ही उन्हें अध्ययन सामग्री वितरीत की गई. वहीं, एसएसपी ने अभिभावकों को जल्द ही एक कैंप लगाने का आश्वासन दिया. जिससे बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.

25 बच्चों का स्कूल में कराया एडमिशन.

एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बच्चों के अभिभावकों को आश्वाशन देते हुए कहा कि शिक्षा सभी का मौलिक अधिकार है. ऐसे में बच्चों से भिक्षावृत्ति ना कराई जाए. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी कोई बच्चा सड़क, चौराहे, बस स्टेशन में भीख मांगता हुआ नजर आएगा तो उनके परिजनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःश्रीनगर में सरस मेले की धूम, कुटीर उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा

उन्होंने बताया कि जिले में ऑपरेशन मुक्ति में टीम की ओर से बेहतर कार्य किया जा रहा है. अभी जिले में विभिन्न टीमों ने 241 बच्चों को चिह्नित किया है. सभी का दाखिला उनके नजदीकी सरकारी स्कूलों में किया जा रहा है. साथ ही कहा कि पुलिस लाइन में जिला प्रशासन के सहयोग से एक कैंप लगाया जाएगा और बच्चों की मॉनिटरिंग के लिए मॉनिटरिंग मैकेनिजम बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details