रुद्रपुरः उधम सिंह नगर जिले में पुलिस प्रशासन की ओर से ऑपरेशन मुक्ति चलाया जा रहा है. जिसमें भिक्षावृत्ति करने वालों बच्चों को विभिन्न स्कूलों में दाखिला कराया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने भदईपुरा के स्कूल में सभी को एकत्रित कर 25 बच्चों का स्कूल में एडमिशन कराया. साथ ही उन्हें अध्ययन सामग्री वितरीत की गई. वहीं, एसएसपी ने अभिभावकों को जल्द ही एक कैंप लगाने का आश्वासन दिया. जिससे बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.
एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बच्चों के अभिभावकों को आश्वाशन देते हुए कहा कि शिक्षा सभी का मौलिक अधिकार है. ऐसे में बच्चों से भिक्षावृत्ति ना कराई जाए. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी कोई बच्चा सड़क, चौराहे, बस स्टेशन में भीख मांगता हुआ नजर आएगा तो उनके परिजनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.