रुद्रपुर: चाइल्ड पोर्नोग्राफी संबंधित मामले में रुद्रपुर कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोपी नीरज भंडारी के खिलाफ आईपीसी 294 एवं 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच उप निरीक्षक ललित पांडे को सौंपी गई है. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. पूर्व में भी जिले में 5 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं.
चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में उधम सिंह नगर जिले की रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोपी नीरज भंडारी के खिलाफ 294 आईपीसी व 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लोइटिड चाइल्ड मिसिंग द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित सभी मामलों की मॉनिटरिंग की जा रही है. इसमें चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित सामग्री लाइक करने अपलोड करने शेयर करना वाले आरोपियों के खिलाफ संबंधित राज्यों के थानों को रिपोर्ट बना कर भेजी जा रही है.
ये भी पढ़ें:टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के चयनित अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग अधर में, सौंपा ज्ञापन
उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में भी एजेंसी को चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित मामला मिला था. जिसके बाद साइबर पोर्नोग्राफी एजेंसी द्वारा एससीआरबी नई दिल्ली के माध्यम से पुलिस मुख्यालय एसटीएफ देहरादून को शिकायत प्राप्त हुई थी. टीम को एक सीडी प्राप्त हुई, जिसमें लड़का और लड़की नाबालिग प्रतीत हो रहे हैं. वीडियो में दोनों आपत्तिजनक कृत्य करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को नीरज भंडारी द्वारा अपलोड कर शेयर किया गया था. टीम ने आरोपी को ट्रेस कर देहरादून पुलिस मुख्यालय को इसकी शिकायत की.
मुख्यालय से आये दस्तावेजों के आधार पर साइबर सेल ने जांच कर आरोपी नीरज भंडारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. उधम सिंह नगर जिले में अब तक चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित 6 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. इनमें दो मामले काशीपुर, दो मामले खटीमा जबकि एक मामला पुलभट्टा में पहले ही दर्ज किया जा चुका है.
सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि रुद्रपुर कोतवाली में चाइल्ड पोर्नोग्राफी का पहला मुकदमा दर्ज हुआ है. मामले की विवेचना उप निरीक्षक ललित पांडे को सौंपी गई है. विवेचना के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.