खटीमा: नानकमत्ता थाना क्षेत्र के अनाज मंडी वार्ड नंबर-7 में घर के बाहर खेल रहे दो साल के मासूम को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिजन तत्काल हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंची और परिजनों से मामले की जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक का नाम वंश बताया जा रहा है. वशं के सिर पर गहरी चोट आई थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई थी.