काशीपुर:ग्राम ढकिया गुलाबों के एक खेत में बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.
बता दें कि रविवार दोपहर ग्राम ढकिया गुलाबों में दो बच्चे अपने घर के बाहर खेल रहे थे कि अचानक एक बच्चा खेलते खेलते मौके से गायब हो गया. जबकि दूसरा बच्चा अपने घर पहुंच गया. बच्चे को घर में ना पाकर परिजनों ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी. बच्चा नहीं मिला तो परिजनों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी.
गांव के खेत में मिला बच्चे का शव. ये भी पढ़े: ऋषिकेशः छात्र की मौत के बाद भी नहीं चेता प्रशासन, गिरासू भवनों का नहीं हुआ चिह्नीकरण
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और बच्चे की तलाश शुरू कर दी. देर रात तक छानबीन के बाद भी बच्चे का कोई पता नहीं चला. वहीं सोमवार सुबह ढकिया गुलाबों के एक खेत में लापता बच्चे का शव बरामद हुआ. शव मिलने की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है. वहीं एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.