उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सितारगंज: उफान पर कैलाश नदी, चीकाघाट पुल क्षतिग्रस्त

पूरा उत्तराखंड इन दिनों आपदा की मार झेल रहा है. चारों तरफ तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. पहाड़ों पर हो रही बारिश की वजह से मैदानी जिलों में सभी नदियां और नाले उफान पर हैं.

चीकाघाट पुल

By

Published : Aug 20, 2019, 11:25 PM IST

Updated : Aug 20, 2019, 11:33 PM IST

खटीमा:उत्तराखंड में इन दिनों हर तरफ तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. पहाड़ों हो रही भारी बारिश का असर मैदानी जिलों में भी देखने को मिल रहा है. मैदानी इलाकों में लगातार नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. जिस कारण यहां बाढ़ के हालत बन गए हैं. वहीं, सितारगंज में कैलाश नदी पर बना चीकाघाट पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है.

इन दिनों कैलाश नदी उफान पर है. ऐसे में चीकाघाट पुल के दोनों ओर बनी साइड वॉल की मिट्टी बह गई. जिससे पुल को मजबूत देने वाली दीवारों में भी दरार आनी शुरू हो गई है. पुल जर्जर स्थिति में पहुंच गया है, जो कभी भी गिर सकता है.

पढ़ें- अल्मोड़ा: बारिश के कारण आधा दर्जन सड़कें बंद, 4 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त

वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो कई गांवों को संपर्क जिला मुख्यालय से कट जाएगा. वहीं कोई बड़ी जनहानि भी हो सकती है. कैलाश नदी के कारण कई गांवों में बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है.

Last Updated : Aug 20, 2019, 11:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details