काशीपुर/विकासनगर:दो मार्च से शुरू हुई परीक्षा के पहले दिन सोमवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने काशीपुर का दौरा किया. जहां उन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहे परीक्षार्थीयों को शुभकामनाएं दी. वहीं विकासनगर में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के पहले दिन इंटरमीडिएट के हिंदी प्रश्न पत्र की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई.
बता दें कि, काशीपुर में भगवंत सिंह लायंस क्लब के द्वारा आयोजित वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और शिक्षा एवं खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने बोर्ड की परीक्षा दे रहे परीक्षार्थीयों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी बिना किसी हिचकिचाहट और घबराहट के परीक्षा दें और अच्छे अंक प्राप्त कर अपने शहर और प्रदेश का नाम रोशन करें.