उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्य प्रशासनिक अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शव के पास से मिला सुसाइड नोट - अधिकारी ने की आत्महत्या

काम का बोझ ज्यादा होने और ट्रांसफर नहीं होने पर उधमसिंह नगर जिले में जिला उद्योग केंद्र के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी परवीन पंचपाल ने आत्महत्या कर ली. परवीन पंचपाल के पास से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें इस सब बातों को जिक्र किया गया है.

Chief
Chief

By

Published : Oct 5, 2022, 9:07 PM IST

रुद्रपुर:उधमसिंह नगर जिला मुख्यायल रुद्रपुर में जिला उद्योग केंद्र के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी परवीन पंचपाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. प्रथम दृष्या ये मामला आत्महत्या का लग रहा है. क्योंकि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें आत्महत्या कारण अपील के बाद भी ट्रांसफर न होना और काम का बोझ अधिक होना बताया जा रहा है.

जिला उद्योग केंद्र के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी परवीन पंचपाल का सरकारी आवास कलेक्ट्रेट के आवासीय कॉलोनी में है. पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि परवीन पंचपाल का कमरा अंदर से बंद है और आवाज लगाने पर भी अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आ रही है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो परवीन पंचपाल का अचेत अवस्था में पड़े हुए थे.
पढ़ें-बोलेरो चोरी के मामले में 4 आरोपी अरेस्ट, फरार दो आरोपियों की तलाश जारी

आनन-फानन में पुलिस उन्हें जिला अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परवीन पंचपाल के पास पुलिस को एक सुसाइड नोट मिली है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि वे विभाग से कई बार ट्रांसफर के लिए निवेदन कर चुके हैं, लेकिन उनका ट्रांसफर नहीं किया जा रहा है. इसके अलावा काम का बोझ भी ज्यादा है. इसीलिए वे ये कदम उठा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, परवीन पंचपाल इसी साल मार्च में ही जिला उद्योग केंद्र में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद में तैनात हुए थे. परवीन पंचपाल बीते कुछ समय से बीमार भी चल रहे थे. सीओ अनुष्का बडोला ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है. फिर भी मामले की जांच की जा रही है. पीएम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details