खटीमा: नानकमत्ता स्थित छेवी पातशाही गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोविंद साहिब ग्राम बिडोरा की प्रबंधन समिति का हाईकोर्ट नैनीताल के आदेश पर आज निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ. जिसमें अध्यक्ष पद पर गुरुमुख सिंह और सचिव पद पर बलवीर सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए. वहीं, आज ही नवनियुक्त कार्यकारिणी ने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है.
जनपद उधम सिंह नगर के नानकमत्ता में स्थित छेवी पातशाही गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोविंद साहिब ग्राम बिडोरा में आज गुरुद्वारे की प्रबंधन समिति का निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ. छेवी पातशाही गुरुद्वारे की प्रबंधन समिति का चुनाव 27 नवंबर 2018 को पारित हाईकोर्ट के आदेश के तहत कराए गए.