उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किसानों के खेतों में जा रहा फैक्ट्री का 'जहर', शिकायत पर मिल रही जान से मारने की धमकी

प्रशासन द्वारा किसानों के हित में कई योजनाएं लाई जाती हैं. किसानों को खेती के लिए तमाम तरह की सामग्री पर सब्सिडी दी जाती है, लेकिन किसानों की हकीकत कुछ और ही बताती है.

पैकेजिंग फैक्ट्री से खेतों में छोड़ा जा रहा है गंदा पानी.

By

Published : Jul 23, 2019, 5:38 PM IST

उधम सिंह नगर: जिले के जाफरपुर में मेघदूत पैकेजिंग फैक्ट्री का केमिकल युक्त गंदा पानी खेतों में छोड़ा जा रहा है. इससे फैक्ट्री के आस-पास के जमीन पर किसी प्रकार की फसल नहीं हो पा रही है. इसको लेकर किसान काफी लंबे समय से संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों से फैक्ट्री द्वारा निकाले जा रहे हैं केमिकल को बंद करने की गुहार लगा रहे हैं. लेकिन किसानों की समस्या पर कोई अधिकारी ठोस कदम नहीं उठा रहा है. किसानों का आरोप है कि उनकी समस्या पर केवल खानापूर्ति के लिए जांच की जाती है.

पैकेजिंग फैक्ट्री से खेतों में छोड़ा जा रहा है गंदा पानी.

किसान मेघदूत पैकेजिंग फैक्ट्री द्वारा खेतों में गंदा पानी छोड़े जाने से परेशान रहते हैं. किसानों का कहना है कि यह समय धान लगाने का है, लेकिन खेतों में गंदा पानी भरा होने से उन्हें खेती की चिंता सताने लगी है. साथ ही कहा कि खेतों में काला पानी होने से मजदूर और किसान धान की बुआई करने से कतरा रहे हैं.

इस समस्या को लेकर किसान उच्च अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अधिकारियों द्वारा सिर्फ जांच के नाम पर खानापूर्ति हो रही है. किसानों का कहना है कि फैक्ट्री के प्रबंधक ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details