उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधायक चीमा ने दी CM की घोषणाओं की जानकारी, कहा- सभी योजनाओं की डीपीआर तैयार - काशीपुर में सीएम की घोषणा

काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने सीएम त्रिवेंद्र की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही कहा कि सभी योजनाओं की डीपीआर तैयार कर ली गई है.

kashipur mla
विधायक चीमा ने CM की घोषणाओं के बारे में दी जानकारी

By

Published : Feb 11, 2020, 8:09 PM IST

काशीपुर: शहर के विधायक हरभजन सिंह चीमा ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यों की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी ली. बीती साल 23 अक्टूबर को नगर निगम की मेयर और एमएनए के साथ उन्होंने बैठक की थी. ये बैठक प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अल्मोड़ा जनसभा के दौरान काशीपुर में की गई छह मुख्य घोषणाओं की प्रगति के संबंध में थी.

काशीपुर के रामनगर रोड स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान विधायक चीमा ने बताया कि सीएम द्वारा मुख्य मांगों की घोषणा की गई थी.

सीएम की घोषणाएं कुछ इस प्रकार से हैं...

  • लक्ष्मीपुर माइनर नहर का नवनिर्माण
  • पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन के बाद आबादी वाले नए क्षेत्रों में जलभराव की समस्या को देखते हुए नाले और नालियों का निर्माण
  • काशीपुर रामनगर रोड से काशीपुर रुद्रपुर बाईपास वाली द्रोणासागर नहर के ऊपर टू-वे बाईपास की मांग
  • काशीपुर में आधुनिक शौचालय को बनाए जाने की मांग
  • काशीपुर में पार्किंग के निर्माण कराए जाने की मांग
  • काशीपुर में 13 पार्कों के सौंदर्यीकरण की मांग

ये भी पढ़ें:रंग लाई ऑपरेशन स्माइल की मुहिम, 622 गुमशुदा की घरवापसी

विधायक चीमा ने सभी मांगों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सभी मांगों पर सीएम ने स्वीकृति देते हुए डीपीआर बनाए जाने के निर्देश दिए हैं. विधायक चीमा ने कहा कि जल्द ही सभी विकास कार्यों की डीपीआर बनकर शासन में भेज दी जाएगी. उसके बाद ये सभी विकास कार्य धरातल पर आने शुरू हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details