उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आरटीओ ने 6 स्कूली बसों का काटा चालान, 2 को किया सीज - School Bus

शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने गदरपुर के विभिन्न स्कूलों की स्कूल बसों की जांच की. वहीं खामियां पाए जाने पर आरटीयो ने दो स्कूल बसों को सीज किया साथ ही छः बसो का चालान भी किया.

स्कूल बसों को सीज करते आरटीयो.

By

Published : Jul 26, 2019, 1:41 PM IST

गदरपुर: संभागीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) संदीप सैनी ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए गदरपुर के विभिन्न स्कूलों की स्कूल बसों की जांच की. इस दौरान अनियमितताओं के चलते दो स्कूल बसों को मौके पर सीज किया गया. साथ ही 6 बसों का चालान भी किया गया.

जानकारी देते आरटीओ संदीप सैनी.

संदीप सैनी ने बताया की गदरपुर में विभिन्न स्कूलों की बसों की जांच की गई. जिसमें बसों से स्पीड गवर्नर हटा देने का मामला सामना आया. साथ ही चेकिंग के दौरान कई अनियमितताएं भी पाई गई. जिसमें सीट बेल्ट का ना होना, परमिट ना होना, क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाना जैसी अनेक कमियां पाई गई.

ये भी पढ़े:बाथरूम जाने के लिए खुलवाया हवालात, फिर पुलिसकर्मी को धक्का देकर आरोपी हुआ फरार

जिसके चलते मौके पर दो स्कूल बसों को सीज किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगी. इससे पूर्व दिनेशपुर क्षेत्र में भी छापेमारी की गई थी. जहां 4 बसों को सीज किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details