गदरपुर: संभागीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) संदीप सैनी ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए गदरपुर के विभिन्न स्कूलों की स्कूल बसों की जांच की. इस दौरान अनियमितताओं के चलते दो स्कूल बसों को मौके पर सीज किया गया. साथ ही 6 बसों का चालान भी किया गया.
संदीप सैनी ने बताया की गदरपुर में विभिन्न स्कूलों की बसों की जांच की गई. जिसमें बसों से स्पीड गवर्नर हटा देने का मामला सामना आया. साथ ही चेकिंग के दौरान कई अनियमितताएं भी पाई गई. जिसमें सीट बेल्ट का ना होना, परमिट ना होना, क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाना जैसी अनेक कमियां पाई गई.