खटीमा: सीमांत कोतवाली क्षेत्र खटीमा में पुलिस द्वारा प्रदेश में आगामी त्यौहारों और वीआईपी प्रोग्राम के कारण उच्च अधिकारियों के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने सभी आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की.
बिना हेलमेट वाले चालकों पर हुई कार्रवाई:आगामी त्योहारों और वीआईपी कार्यक्रम के कारण उच्च अधिकारियों के निर्देश पर खटीमा पुलिस द्वारा लगातार जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान संदिग्ध वाहनों और मोटर वाहन अधिनियम के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को रोककर उनके दस्तावेज चेक किए गए. साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों और आवश्यक दस्तावेज न पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की गई. इसके अलावा बिना हेलमेट पहने बाइक सवारों पर भी पुलिस ने शिकंजा कसा है.