उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Aug 27, 2019, 3:01 PM IST

ETV Bharat / state

बच्चों की सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग सतर्क, स्कूली बसों के खिलाफ चलाया अभियान

परिवहन विभाग बच्चों की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गया है. उधम सिंह नगर में परिवहन विभाग और पुलिस की टीम ने कई बसों को सीज किया.

स्कूली बसों के खिलाफ चलाया गया चेकिंग अभियान

खटीमा:सूबे में अभिभावकों द्वारा स्कूली बसों में मानक से ज्यादा बच्चों को बैठाए जाने की शिकायत आए दिन प्रशासन से की जाती रही है. वहीं शिकायतों का संज्ञान लेते हुए स्कूली बसों के खिलाफ परिवहन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर में चेकिंग अभियान चलाया. जिसके तहत चार स्कूली बसों को सीज किया गया और 6 बसों का चालान भी किया गया.

बता दें कि उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में सोमवार को परिवहन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाया. ये अभियान आरटीओ नितेश झा के नेतृत्व में स्कूली बसों के खिलाफ चलाया गया.

स्कूली बसों के खिलाफ चलाया गया चेकिंग अभियान

काफी समय से सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में स्कूली बसें मानकों को पूरा किए बगैर ही संचालित की जा रही हैं. साथ ही मानक से ज्यादा स्कूली बच्चे इन बसों में बैठाए जा रहे हैं, जिस पर सोमवार को चेकिंग अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए चार स्कूली बसों को सीज किया गया, वहीं छह बसों का चालान काटा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details