उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में कॉन्स्टेबल के साथ जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी, महिला के समेत दो के खिलाफ FIR - constable cheating

रुद्रपुर कोतवाली में तैनात एक कॉन्स्टेबल के साथ जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया. तो वहीं, काशीपुर में दो महिलाओं ने नोटिस तामील कराने गई पुलिस टीम के साथ अभद्रता की है.

kashipur
काशीपुर

By

Published : Jun 26, 2022, 9:01 PM IST

काशीपुर:उधम सिंह नगर के काशीपुर में कॉन्स्टेबल के साथ जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. रुद्रपुर कोतवाली में तैनात भवानीराम को काशीपुर के प्रभात कॉलोनी निवासी सुरेश बेलवाल और अल्मोड़ा की एक महिला के साथ मिलकर किसी दूसरे प्लॉट बेच दिया. मामले में पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

दरअसल, काशीपुर के रामनगर रोड स्थित रम्पुरा के शांतिनगर के रहने वाले भवानीराम वर्तमान में रुद्रपुर कोतवाली में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं. भवानीराम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 14 मई साल 2018 को काशीपुर के प्रभात कॉलोनी निवासी सुरेश बेलवाल से 1260 वर्ग फिट का एक प्लाट खरीदा था, जब प्लॉट की रजिस्ट्री कराई तो प्लॉट की असली मालिक अल्मोड़ा निवासी मौंतुली देवी पत्नी चिन्तामणि ने उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी के नाम रजिस्ट्री करा दी..

भवानीराम के मुताबिक, इस प्लाट पर मकान बनने के एक वर्ष बाद काशीपुर क्षेत्र के कुछ लोग उसके पास आये और कहा कि यह उनका प्लॉट है. इस जमीन का खसरा नं.-2/ 3 है. भवानीराम का कहना है कि उसने आसपास के लोगों की रजिस्ट्री देखी तो वास्तव में खसरा नम्बर 2/3 था. तब अहसास हुआ कि सुरेश बेलवाल व मौतुली देवी ने मिलकर उसके साथ धोखाधड़ी की है.

भवानीराम ने तहरीर में बताया कि इस बारे में सुरेश बेलवाल उसका कोई सहयोग नहीं किया. इसकी शिकायत एसपी काशीपुर से करने पर सुरेश बेलवाल के रिश्तेदार ने व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से फोन कर धमकी देते पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और कहा कि वो सचिवालय से बोल रहा है. वह उस मामले को रफा-दफा नहीं करने पर अंजाम बुरा होने की धमकी दी.
पढ़ें- कुणाल हत्याकांड का दूसरा आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश में जुटी पुलिस

आरोप है कि सुरेश बेलवाल व मौंतुली देवी द्वारा भवानीराम व उसके परिवार वालों को लगातार डराया धमकाया जा रहा है, जिससे वह मानसिक रूप से पीड़ित हो गया है. आरोप है कि उसे रात में डोरबेल बजाकर परेशान किया जाता है. कांस्टेबल भवानीराम की तहरीर पर पुलिस ने सुरेश बेलवाल व मौंतुली देवी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है.

महिला ने उपनिरीक्षक की वर्दी फाड़ी: काशीपुर में पुलिस को नोटिस तामील कराने जाना उस वक्त भारी पड़ गया, जब नोटिस तामील कराने पहुंची पुलिस टीम से दो महिलाएं उलझ पड़ीं. उन्होंने गाली गलौज करते हुए टीम को देख लेने की धमकी दे डाली. हद तो तब हो गयी जब इनमें से एक महिला ने उपनिरीक्षक की वर्दी तक फाड़ दी. उपनिरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details