रुद्रपुर: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के नाम पर महिला से ठगी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर दी है. महिला ने तहरीर देते हुए बताया कि फेसबुक पर एड देख कर ईएमआई फाइनेंस (Equated monthly installment ) पर आवेदन किया था. वहीं, लोन देने के नाम पर उसके साथ ठगी की गई है. पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दरअसल ट्रांजिट कैंप की रहने वाली सविता नाम की महिला ने साइबर थाने को तहरीर दी थी. तहरीर में महिला बताया कि 22 मई को उसने फेसबुक पर लोन का एक ऐड देखा था. जब उसने ऐड में दिखाए नंबर पर कॉन्टेक्ट किया तो उससे 1 लाख रुपए का लोन देने की बात कही गई. इस दौरान उसके पास एक शख्स का कॉल आया, उसने खुद को ईएमआई फाइनेंस का मैनेजर बताया. उसने महिला को बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 1 लाख रुपए का लोन दिया जा रहा है. लेकिन इससे पहले उसे 2 हजार रुपए का बीमा फाइल करना होगा.