काशीपुर: कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बैलजुड़ी की 40 महिलाओं ने गांव की एक महिला पर करोड़ों की ठगी का आरोप लगाया है. साथ ही महिलाओं ने पुलिस से आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
महिलाओं का आरोप है कि गांव की ही एक महिला ने 40 महिलाओं का स्वयं सहायता समूह बनाया. जिसके बाद महिलाओं को बैंक से 60-60 हजार का लोन दिलवाया. उक्त महिला ने लिए गए लोन की किस्तें जमा करने के लिए उन्हें एक पासबुक दी और महिला खुद उनसे प्रत्येक महीने किस्त लेती रही. लेकिन उसने किस्त बैंक में जमा नहीं की. जब उन्होंने बैंक से जानकारी ली तो बैंक द्वारा बताया गया कि किसी महिला की किस्त जमा नहीं हुई है.