उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में 998 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस टीम को ₹5 हजार इनाम - SSP Manjunath TC

काशीपुर पुलिस ने एक नशा तस्कर को 998 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस की सफलता पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने ₹5 हजार इनाम देने की घोषणा की है.

Kashipur
काशीपुर

By

Published : Sep 22, 2022, 2:39 PM IST

काशीपुर:उधमसिंह नगर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. काशीपुर एसपी और काशीपुर सीओ के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने काशीपुर में चेकिंग के दौरान एक तस्कर को गिफ्तार किया है. उसके कब्जे से पुलिस ने 998 ग्राम चरस बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

मामले का खुलासा एसपी काशीपुर चन्द्र मोहन शर्मा (SP Chandra Mohan Sharma) और सीओ काशीपुर वंदना वर्मा (CO Vandana Verma) ने संयुक्त रूप से काशीपुर कोतवाली में किया. इस दौरान एसपी चन्द्र मोहन शर्मा ने बताया कि तस्कर यूपी के मुरादाबाद जनपद के अक्का पांडे गांव का रहने वाला है. उसका नाम सोनू कुमार पुत्र लल्लू सिंह है.

काशीपुर में 998 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार.
पढ़ें-Haridwar Panchayat elections: दो बदमाशों को किया जिलाबदर, ज्वालापुर क्षेत्र में स्मैक तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ आईपीसी की धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है. पुलिस टीम के इस असफलता पर उधम सिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी (SSP Manjunath TC) ने ₹5 हजार नकद इनाम देने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details